पंजाब – पटियाला – श्री चित्रगुप्त जी मंदिर

पंजाब राज्य के पटियाला शहर में स्थित श्री चित्रगुप्त जी मंदिर के बारे में जानकारी

  • पता : ओल्ड लाल बाघ मोहल्ला, पटियाला – 114700 (पंजाब)
  • बस स्टैंड से दुरी : लगभग 1.4 की.मी.
  • रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 2 की.मी.
  • एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 73.1 की.मी. (चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट)
  • यहाँ पर श्री राधाकृष्णजी, श्रीराम, श्रीलक्ष्मण एवं सीताजी की मुर्तिया भी हैं

यदि आपके पास श्री चित्रगुप्त मंदिर पटियाला से सम्बंधित कोई जानकारी हो तो कृपया हमें बताये ताकि यह जानकारी प्रत्येक कायस्थ बंधुओ तक पहुंच सके।

पंजाब - पटियाला - श्री चित्रगुप्त जी मंदिर

निचे मैप पर दिए लिंक से आप मंदिर की लोकेशन देख सकते हैं ।

पंजाब के अन्य मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

पटियाला के बारे में जानकारी

यहाँ पर बहादुरगढ़ किला, काली मंदिर, गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब, बारादरी गार्डन, बीर मोती बाग़, शीश महल एवं मोतीबाग पैलेस आदि देखने लायक स्थान हैं ।

  • क्षेत्रफल :3222 वर्ग कि.मी.
  • भाषा : पंजाबी
  • कुल ग्राम : 934
  • वेबसाइट : https://patiala.nic.in/

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment