भगवान श्री धर्महरि चित्रगुप्तजी मंदिर अयोध्या (उत्तर प्रदेश) द्वितीय धाम के दर्शन

श्री धर्महरि चित्रगुप्तजी मंदिर अयोध्या के बारे में जानकारी

  • पता : मीरपुर डेरा तुलसी उद्यान अयोध्या जिला फैज़ाबाद 224123 (उत्तर प्रदेश)
  • बस स्टैंड से दुरी : लगभग 1.1 की.मी.
  • रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 2.1 की.मी.
  • एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 13.4 की.मी. (फैज़ाबाद एयरपोर्ट)
  • यह मंदिर सरयू नदी के दक्षिण में स्थित हैं.
  • माना जाता हैं की भगवान् श्री विष्णुजी ने इस मंदिर की स्थापना की थी.
  • धर्म हरी नाम भी धर्मराज को हरी (विष्णुजी) के द्वारा दिए गए वरदान के फलस्वरूप ही इस मंदिर का नाम धर्महरि मंदिर रखा गया.
  • कहा जाता हैं की भगवान् श्री राम ने माता सीता के साथ अयोध्या आने पर सर्वप्रथम भगवान् श्री चित्रगुप्तजी के दर्शन किये थे.
  • कायस्थ चारधाम में से एक मंदिर श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर भी हैं.

निचे मैप पर दिए लिंक से आप श्री धर्महरि चित्रगुप्तजी मंदिर अयोध्या की लोकेशन देख सकते हैं ।

Image Source : पत्रिका वेबसाइट, जानकारी Google/Facebook सर्च के आधार पर

कायस्थ बुलेटिन के सौजन्य से

यह वीडियो मुझे कायस्थ बुलेटिन के यूट्यूब चैनल से मिला हैं, इस विडिओ का Credit कायस्थ बुलेटिन टीम को जाता हैं,

कायस्थ बुलेटिन टीम को बहुत बहुत धन्यवाद् – कायस्थ हब

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन

अब भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के भारत और भारत के बाहर के सभी मंदिरो की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं यदि ऐसा कोई मंदिर हो जो हमारे द्वारा नहीं लिया गया हो तो आप मंदिर के फोटो, मूर्ति के फोटो और मंदिर की विशेषताएं हमें भेजे ताकि हम हर कायस्थ बंधू तक सभी मंदिरो की जानकारी पंहुचा सके ।

श्री चित्रगुप्तजी मंत्रलेखन

“ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः”

यदि आप भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंत्रलेखन कर व्हाट्सप और टेलीग्राम के माध्यम से जमा करने से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे

जुड़े कायस्थ कम्युनिटी से और चुने हर कार्य के लिए कायस्थ

अब कायस्थ परिवार के लिए एक एप्प आया हैं जो की एक कायस्थ डिजिटल डायरी हैं यदि अपने अभी तक एप्प इंस्टॉल नहीं की तो जल्द ही करे, अब कायस्थ हब अपने नए रूप में

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Bhagwan Shri Chitragupt Ji Mandir Ayodhya Uttar Pradesh Bharat Dwitiy Dham

Leave a Comment