GAIL GAS PNG MITRA Self Billing Mobile App

GAIL GAS PNG MITRA Introduction

जैसा की आप सभी जानते हैं गैल गैस द्वारा पाइप गैस लाइन की सुविधा अभी कुछ शहरो में चालू की हैं, इसमें आपको घर पर डायरेक्ट गैस की लाइन फिट कर दी जाती हैं आपको अलग से गैस सिलेंडर के लिए नंबर लगाने की जरुरत नहीं हैं ।

जी हां,  दोस्तों अब आ गया हैं गैल गैस का मोबाइल एप्प

इस ब्लॉग में PNG MITRA मोबाइल एप्प के बारे में बताया जा रहा हैं ।

GAIL GAS के कर्मचारी महीने दो महीने में हमारे यहाँ आकर रीडिंग लेते हैं और हमें Hand to Hand बिल बना कर देते हैं , GAIL GAS द्वारा जरुरी नहीं की वे हर महीने ही आये कभी-कभी उनको आने में 3 से 4 महीने तक लग जाते हैं, और कभी कभी तो इंटरेस्ट भी हम पर चार्ज कर देते हैं, इन सब समस्याओ के समाधान के लिए GAIL GAS ने एक मोबाइल App लांच की हैं जिससे आप खुद ही मीटर की रीडिंग अपलोड करके Self Bill Generate कर सकते हैं .

PHP Validation के बारे में जाने 

GAIL GAS PNG MITRA  एप्प इनस्टॉल कैसे करे?

  • या  तो आप उपरोक्त लिंक से डाउनलोड करे या  
  • आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना हैं और टाइप करे “PNG MITRA” उसमे जो सर्च लिस्ट आएगी उसमे आपको “SAHAJ PNG MITRA” वाली अप्प इनस्टॉल करना हैं ।
  • इनस्टॉल होने के बाद आपको Register Here पर क्लिक करके अपना BP Number एंटर करना हैं
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उस OTP को एंटर करे ।
  • आपको एक पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा वहा से आप पासवर्ड सेट कर सकते हैं ।
  • उसके बाद आप BP Number और Password एंटर कर लॉगिन कर सकते है ।

GAIL GAS PNG MITRA Registration

GAIL GAS PNG MITRA मोबाइल एप्प से क्या क्या कर सकते हैं?

  • अपना देय राशि देख सकते हैं
  • इनवॉइस का पेमेंट कर सकते हैं
  • इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर दिया हैं उस पर कॉल कर सकते हैं (18001029282)
  • PNG रेट कार्ड देख सकते हैं
  • शिकायत कर सकते हैं
  • PNG से रिलेटेड क्या कार्य करना हैं और क्या नहीं उनके बारे में जानकारी हैं
  • सेल्फ बिल Generate कर सकते हैं
  • अपने पुराने बिल देख सकते हैं
  • पासवर्ड चेंज करना आदि कार्य कर सकते हैं

सेल्फ बिल कैसे बनाते हैं? Self  Bill Generation

  • Self Bill Generation ऑप्शन पर क्लिक करे
  • जो भी Gail Gas का मीटर लगा हैं उस पर जो करंट रीडिंग आ रही हैं उसको एंटर करे।
  • उसके बाद Gail Gas के मीटर के सामने खड़े हो कर उसकी रीडिंग का एक फोटो मोबाइल से लेकर Proper चेक करके अपलोड कर दे ।
  • Submit Button पर क्लिक करे 
  • Submit करने के कुछ ही देर में आपके पास Gail Gas से Invoice आ जाएगी और आप स्क्रीन पर कितना अमाउंट आपको पे करना हैं देख पाएंगे ।
  • यहाँ से भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो पेटम, फ़ोन पे आदि से भी इस बिल का भुगतान कर सकते हैं ।

GAIL GAS PNG MITRA Self Billing Mobile App

 

 

पुरानी इनवॉइस कैसे देखे ? How to view Old Invoice?

  • पहला ऑप्शन : Bottom Strip पर  My Bill option हैं,  उस पर क्लिक कर आप वह सभी बिल देख सकते हैं जो अपने self billing कर generate किये हैं । 
  • दूसरा ऑप्शन : Bottom Strip पर Menu पर क्लिक करे, उसके बाद Ledger of Customer पर जाये, यहाँ पर आपको अभी तक के सभी पेमेंट के बारे में जानकारी मिल जाएगी ।  

विशेषताएं

  • इस एप्प से आपको अपने बिल के बारे जानकारी मिलती हैं
  • इस अप्प से आप खुद ही बिल बना सकते हैं
  • यदि कोई शिकायत करना हैं तो आप इस एप्प के माध्यम से कर सकते हैं

GAIL GAS से कांटेक्ट कैसे करे

  • TOLL FREE : 1800 102 9282 (24×7)
  • e-mail : cgdgailgas@gmail.com
  • Website : https://gailgas.com

हमारे अन्य आर्टिकल


GAIL GAS SUMMARY

  • यह एप्प लांच करे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ हैं इसलिए कुछ कुछ प्रॉब्लम अभी एप्प में आ रही हैं, एप्प के बहुत से ऑप्शन भी अभी कम्पलीट नहीं हैं , यदि किसी स्टेज पर आपको प्रॉब्लम आये तो उनके Official e-Mail पर आप शिकायत करे वह आपको जल्द ही समाधान देते हैं ।
  • मेने खुद ने अपने यहाँ पर यह GAIL GAS कनेक्शन ले रखा हैं और मेरे यहाँ पर 2016 से यह कनेक्शन चल रहा हैं, इनका बिल बहुत देरी से आता हैं उस समस्या का समाधान भी इन्होने यह एप्प के माध्यम से कर दिया हैं । मेने खुद ने इस एप्प से Bill Generate  किया हैं ।
  • 2016 से अभी तक यानि 2021 तक शायद दो ही बार गैस लाइन बंद हुई थी, लाइन बंद होने से पहले भी इनकी तरफ से कॉल आता हैं और हमें सूचित किया जाता हैं की हम  इतनी बजे से इतनी देर तक  के लिए गैस सप्लाई  बंद करेंगे । कुल मिलाकर इनकी सर्विस अभी तक तो बहुत अच्छी हैं ।

 

How to Calculate Gail Gas Bill?

  • Unit Consumed = Current Reading – Old Reading
  • Gross Amount   = Unit Consumed * Unit Rate  
  • VAT Amount     = Gross Amount * VAT Percentage /100
  • Bill Amount       = Gross Amount + VAT Amount  

 

  • Unit Consumed : यहाँ पर हम अभी की Current Reading में से पुरानी रीडिंग को घटाकर कितनी यूनिट Consume की हैं वह पता लगा सकते हैं । यदि यूनिट का Rate बिच में बदलता हैं तो पुराने Rate की अलग और नये Rate की Reading अलग अलग निकाले ।
  • Gross Amount :  जो भी Unit Consumed हुए हैं उसको Rate से गुणा करने पर Gross Amount आ जाएगा यदि Rate अलग अलग हो तो Unit में अलग अलग गुणा कर के दोनों राशि को जोड़ दे ।
  • VAT Amount : अभी PNG पर 14% की Rate से VAT लगता हैं इसलिए आप Gross का 14 % निकल ले ।
  • Bill Amount : अब Gross Amount और VAT Amount को जोड़ दे तो Final Bill Amount Calculate हो जाएगा ।

यह लेख आपको कैसा लगा जरूर बताये , इस लेख से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करे  

धन्यवाद् 


Query Cover by this Article

gail gas app gail gas bill gail gas bill payment gail gas bill view gail gas bp number gail gas online bill payment gail gas online payment gail online bill payment mitra app mitra png pay gail gas bill pay gail gas bill online png gas bill png gas bill png gas bill payment online png mitra png mitra app png mitra app download png mitra gail gas png mitra gail gas app pngmitra self bill generation मित्र png मित्र एप्प इनस्टॉल

 

8 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *