ठंड के मौसम मे उपयोग मे आने वाले कुछ Electric Item साथ मे Emergency Bulb और Dishwashing के लिए Gloves के बारे मे जानकारी इस आर्टिकल मे दी गई हैं
Kitchen गीजर या Instant Mini Hot Water Heater for Kitchen
यदि आपको ऐसा लगता हैं की आपको गर्म पानी की आवश्यकता हैं तो और आप बड़े गीजर खरीदना नहीं चाहते है तो आप के लिए यह छोटा गीजर उपयोगी हो सकता हैं ।
|
- आप आसानी से खुद ही Install कर सकते हैं ।
- पानी के Temperature को 65 डिग्री होते ही यह खुद ही Power को cut कर देता हैं ।
|
9 Watts LED White Emergency Bulb
जिनके यहाँ Light जाने की समस्या हैं या समस्या नहीं भी हैं और यदि कभी कभी Light चली जाती हो तब भी यह Bulb चलता ही रहेगा , यानि एकदम से Light जाने पर हमारे घर में अँधेरा नहीं होगा ।
|
- आपको इस Bulb को अलग से Charge करने के आवश्यकता नहीं हैं।
- जब भी आप Bulb को चालू करेंगे इसकी Battery Charge होने लगेगी।
- एक बार Full Charge होने पर यह लगभग 3 घंटे तक चलता हैं ।
- Bulb को इस Tarah से Design किया हैं की जब यह Battery से चलता हैं तो लाइट Dim हो जाता हैं जिससे की आपको ज्यादा Backup मिल सके ।
|
2000-Watts Room Heater Ideal for small to medium room/area)
|
- यह एक छोटा सा बहुत ही बढ़िया दिखने वाला Room Heater हैं।
- इसमें जो Fan लगा हैं वह 10 fit area तक हो गर्म कर सकता है।
- आप इस Heater को आड़ा / खड़ा कैसा भी रह सकते हैं।
- गर्म होने पर यह Auto Off भी हो जाता हैं ।
- इसमें Fuse लगे हैं यदि कोई Power Fault होता हैं तो Fuse Lost हो जाएगा ।
|
Premium Stainless Steel Multi Purpose Kettle/Cooker
|
- यह एक केटली भी हैं और साथ में Cooker भी ।
- यह Electric से चलने वाली Kettle/Cooker हैं ।
- आप इसमें खाना गर्म कर सकते हैं ।
- चाय Coffee आदि बना सकते हैं ।
- इसमें Maggi भी बना सकते हैं ।
- Portable हैं इसमें हम आसानी से कही भी ले जा सकते हैं ।
|
Electronics Portable Food Warmer Electric Lunch Box for Office , Electric Tiffin Box for Office and School, Food Warmer Lunch
|
- यह एक Electronic Lunch Box हैं ।
- इसमें आप खाना रख कर ले भी जा सकते हैं और खाना कहने से कुछ समय पहले Power से Connect कर खाने को गर्म कर सकते हैं ।
- दिखने में Design बहुत ही अच्छी हैं ।
- Portable हैं इसे Use करना भी बहुत ही आसान हैं ।
- खाने के स्वाद को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुँचती है ।
- बहुत हलके हलके गर्म करता हैं जिससे खाना फ्रेश रहता हैं ।
- लीकेज Proof हैं इसलिए कही से भी लीकेज होने के chance नहीं हैं ।
|
Silicone Dishwashing Cleaning Gloves for kitchen washing
ठण्ड के मौसम में यदि बर्तन हाथ से साफ करने हो तो नानी दादी याद आ जाती हैं। यदि आप अपने हाथो को ठन्डे पानी से बचना चाहते हैं तो आप इन प्रोडक्ट का उपयोग कर सकते है ।
|
- आप आसानी से स्टील के साथ साथ कांच के Item भी साफ कर सकते हैं ।
- आप अपनी Car आदि भी साफ करने में इनका उपयोग कर सकते हैं ।
|
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे जरूर बताए , अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।