X

उत्तर भारत में 12-Feb-21 को भूकंप तीव्रता 6.3

Earthquake – उत्तर भारत में 12-02-2021 को रात साढ़े 10 के आसपास भूकंप के झटके महसूस किये गए

National Center for Seismology के अनुसार भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 6.3 थी जो रात 10:31:33 पर आये थे ।

दिल्ली (NCR), गुड़गांव, बद्दी ( हिमाचल), चमोली, पंजाब, ऋषिकेश, देहरादून आदि कई जगह इन झटको को महसूस किया गया ।

यह जानकारी https://seismo.gov.in/ की वेबसाइट से और इंटरनेट के माध्यम से दी गई हैं

जाने क्या हैं 6.3 रिक्टर स्केल पर

इस स्केल पर 0 से लेकर 10 तक अंक होते हैं वैसे 10 अधिकतम नहीं हैं जैसे जैसे तीव्रता अधिक होती जाती हैं वैसे वैसे नुकसान की आशंका बढ़ती जाती हैं ,

  • यदि स्केल पर तीव्रता 2 से कम होती हैं तो पता नहीं लग पाती हैं
  • 2 से 3 के बिच बहुत हल्का झटका लगता हैं कई लोगो को यह भी पता नहीं चल पाता
  • 3 से 6 के बिच में यह वस्तुओ को हिलाने की क्षमता रखता हैं
  • 6 से 7 दीवारों में दरारे आ सकती हैं
  • 7 से 8 जो ऊँची बिल्डिंग हैं उनके गिरने के आशंका बहुत अधिक होती हैं
  • 8 से 9 बड़े बड़े पूल या जो बहुत मजबूत जगह हैं उनको भी नुकसान हो सकता हैं
  • 9 से ज्यादा तो तबाही की और संकेत करता हैं

Earthquake भूकंप की आशंका होने पर क्या करे

  • बिजली का मेन स्विच गिरा दे
  • यदि सिंगल मंजिल घर हो तो पिलर के पास खड़े हो जाये
  • घर में छोटे छोटे बच्चे हो तो उन्हें मजबूत टेबल के निचे बैठने को कहे
  • हो सके तो खुले मैदान में चले जाये
  • लिफ्ट का उपयोग न करे
  • खिड़किया खोल दे
  • घबराने की कोई जरुरत नहीं हैं , यह कुछ ही सेकण्ड्स के लिए आते हैं फिर बंद हो जाते हैं
  • घर में बच्चो को भी यह बाते पहले से बता कर रखे

भूकंप क्यों आता हैं?

पृथ्वी के भीतर मीथेन और भारी मात्रा में गैस प्रसार के कारण भूकंप आता हैं , यह एक प्राकृतिक घटना हैं । इसे सिस्मोग्राफ से नापा जाता हैं, भूकंप अधिकतर ज्वाला मुखी क्षेत्रों में होते हैं ।

 

भूकंप के बारे में अन्य जानकारी

  • 9.5 स्केल भूकंप – 22 मई 1960 को चिली में आया था। स्केल पर इसकी तीव्रता ९.५ थी इस भूकंप की वजह से सुनामी आई थी जिसने कई देशों में भयानक तबाही मची थी।
  • 8.0 स्केल भूकंप – 15 जनवरी 1934 नेपाल और बिहार में आया था इस भूकंप से बहुत ही काम लोग बचे थे
  • 7.8 स्केल भूकंप – 25 अप्रेल 2015 नेपाल में आया था इससे भी बहुत हानि हुए थी