X

Deep Nostalgia : ऐतिहासिक तस्वीरों में जान डालने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में 

जाने Deep Nostalgia और MyHeritage और ऐतिहासिक तस्वीरों में जान डालने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में

Deep Nostalgia क्या हैं ?

यह एक AI तकनीक हैं जिसके माध्यम से किसी भी फोटो पर एनीमेशन दे कर उसे वीडियो में कन्वर्ट कर दिया जाता है, और तस्वीरें ऐसी लगती हैं मानो बोल रही हो. यह Technology तस्वीरों में जीवन लाने का कार्य करती हैं

MyHeritage कंपनी ने इस तकनीक का लाइसेंस DI से प्राप्त किया हैं Deep Nostalgia फीचर को MyHeritage ने ही बनाया हैं जो की ऐतिहासिक तस्वीरों को चेतन करने का कार्य करती हैं।

Deep Nostalgia फीचर कैसे काम करता हैं ?

  • यह किसी भी तस्वीर को High Resolution में बदलती हैं
  • उसके बाद बहुत से Graphics Driver का उपयोग करके उन पर एनीमेशन देती हैं
  • और एनीमेशन देने के बाद उसका वीडियो बना देती हैं
  • विडिओ भी High Resolution में होते हैं और बहुत ही सुन्दर दिखाई देते हैं ।

Deep Nostalgia कौन-कौन से एनीमेशन देती हैं ?

  • चेहरे को घूमना बाये दाए घुमाना
  • चेहरे को ऊपर-निचे घुमाना
  • मुस्कुराना
  • पलके झपकना

तस्वीर को विडिओ में कैसे बदले ?

  • https://www.myheritage.com पर क्लिक करे
  • उसके बाद Upload Photo पर क्लिक करे
  • फिर जिस भी फोटो को एनिमेटेड करना हैं उसको Select कर दे
  • अपलोड होने के बाद आपको Login करना होगा (अपने Gmail के पासवर्ड का उपयोग करे)
  • उसके कुछ ही सेकंड में Photo से विडिओ बन कर तैयार हो जाएगी
  • डाउनलोड विडिओ पर क्लिक कर आप विडिओ को डाउनलोड कर सकते हैं ।

क्या करे / क्या न करे

  • कंपनी का कहना हैं की आप अपने परिजनों की ऐतिहासिक तस्वीरों का उपयोग करे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, ताकि उनकी एक सच दिखने वाली विडिओ को आप देख सके उनको अपने बिच महसूस कर सके
  • किसी भी जीवित व्यक्ति की तस्वीर को बिना उनकी अनुमति के एनिमेट न करे 
  • खुद की भी तस्वीर को एनिमेट न करे
  • कंपनी का कहना हैं की हम फोटो किसी से शेयर नहीं करते
  • फिर भी आप सोच समझ कर ही फोटो अपलोड करे

MyHeritage कंपनी के बारे में

  • 2003 में कंपनी को स्टार्ट किया गया था, इसका हेड ऑफिस इसराइल में हैं
  • MyHeritage कंपनी के फाउंडर Gilad Jhapet हैं
  • 2005 में  www.myheritage.com वेबसाइट लाइव हुई थी
  • हर साल तरक्की करते करते 2020 में कंपनी ने MyHaritag Lab ओपन की

दुरूपयोग को रोकने के लिए

  • कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी के दुरूपयोग को रोकने के लिए इसमें साउंड को ऐड नहीं किया हैं

 

 

सभी जानकारी हमने www.myheritage.com वेबसाइट के माध्यम से जुटाई हैं