Chidiya Udd – चलो फिर बच्चे बन जाये
जब हम छोटे थे तब एक से अधिक होने पर हम अधिकतर यह वह गेम खेला करते थे, और जो हमसे बड़े होते थे वो हमें गलत होने पर बहुत देर तक पिटाई लगाया करते थें
इस खेल में पिटाई के डर से हम बहुत ध्यान से सुनते थे की पक्षी का नाम बोला गया हैं या पशु का, इस गेम से हमारे निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती हैं , और हम बहुत जल्दी आसानी से निर्णय ले पाते हैं
अब आज के डिजिटल युग में एक साथ मिल कर यह गेम खेल पाना बहुत मुश्किल हैं, लेकिन हम अपने मोबाइल पर बच्चो को यह गेम खिला सकते हैं , बस इसमें मर खाने के स्थान पर नंबर कम होते हैं ।
Contents
Chidiya Udd एप्प को कैसे चलाये ?
जैसे ही आप एप्प को ओपन करेंगे एक एक इमेज शो होगी और बॉटम में फिंगर रखने का ऑप्शन मिलेगा, आपको कोई भी एक फिंगर को बॉटम पर रखना हैं और जैसे ही स्क्रीन पर पक्षी का इमेज आये तो फिंगर को उठाना हैं और यदि पशु का आये तो फिंगर नहीं उठाना हैं । यदि आप सही करते गए तो नंबर जुड़ते जायेंगे और जैसे ही गलत किया नंबर जीरो हो जायेंगे
Chidiya Udd एक्स्ट्रा इंटरटेमेंट
साथ में बैक में साउंड भी हैं जिससे यह गेम को प्ले करने में और मजा आता हैं , यदि हम सही करते हैं तो तालिया बजती हैं और गलत करने हैं तो बेबी हम पर हस कर हमारा मजाक उड़ाते हैं ।
चिड़िया वाली गेम
इसे चिड़िया वाली गेम के नाम से भी जाना जाता हैं ।
डाउनलोड कैसे करे?
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
हमारे अन्य एप्प
हमारे और भी एप्प हैं जैसे Time Over, Mini Ledger, कंप्यूटर सीखे, कहानियाँ आदि देखने के लिए इन पर क्लिक करे ।
हमारे अन्य ब्लॉग
आपको यह एप्प कैसी लगी हमें जरूर बताये , आपके सुझाव भी हमें दे , हमारा ईमेल selflearntech@gmail.com हैं ।
अपना अमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्
Query Cover by this Article
chidiya app
chidiya game
chidiya ka game
chidiya ki game
chidiya ko game
chidiya wala app
chidiya wala apps
chidiya wala game
chidiya wali game
चिड़िया का गेम
चिड़िया गेम