X

Best Image Editing Tool – Canva

Canva क्या हैं ?

Canva एक ऑनलाइन Best Image Editing Tool हैं जिससे हम कुछ ही मिनट में एक High Quality Image बना सकते हैं, इसमें GIF बनाने के भी ऑप्शन हैं, इसमें पहले से बने बहुत से Templates हैं आपको अपनी पसंद का Select करके Edit करना होता हैं और साथ में आप नया भी Create कर सकते हैं ।

Canva की Images कहाँ-कहाँ पर काम में आती हैं ?

  • Blogger को अपने Blog में लगाने के लिए
  • YouTuber को अपने Thumbnail बनाने में
  • Instagram पर Image Upload करने के लिए
  • Facebook पर Post करने के लिए, पेज की Image बनाने के लिए
  • Pinterest पर Pin करने के लिए
  • What’s App/Telegram पर इमेज Send करने के लिए
  • इसके अलावा भी आपको जहा पर भी Image की जरुरत हो आप इन Images का उपयोग कर सकते हैं ।

आइये जाने Canva के बारे में

  • Share : इसमें एक शेयर का ऑप्शन जिसमे आप यदि आप कोई इमेज किसी और से बनवाना चाहते हैं तो इमेज को शेयर कर सकते हैं इमेज आपको भी दिखेगी और जिनको शेयर की हैं उनको भी दिखेगी , ताकि आपको स्टेटस पता लगाने की जरुरत नहीं
  • Options : इसमें बहुत से ऑप्शन जब आप Create Design पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने प्रेजेंटेशन, पोस्टर, फयेर आदि जो भी सेलेक्ट करे वो बना सकते हैं
  • Custom Size : इसमें एक सबसे बढ़िया ऑप्शन Custom Size ऑप्शन हैं जिसमे आप अपने हिसाब से साइज सेलेक्ट करके इमेज बना सकते हैं
  • Template : इसमें पहले से बने टेम्पलेट होते हैं आपको उनको अपने हिसाब से एडिट करना होता हैं
  • Upload : यदि आप को कोई रॉ इमेज लगे तो आप अपलोड भी कर सकते हैं
  • Photos : इसमें केटेगरी वाइज बहुत से फोटो अवेलेबल हैं, आप सर्च करके अपनी केटेगरी अनुसार फंड कर सकते हैं
  • Element : इसमें Element का ऑप्शन हैं जिनमे बैकग्राउंड नहीं होता , जो भी प्रचलन में आइकॉन होते हैं वह लगभग सभी इसमें मिल जाते हैं , लाइनिंग, Shapes, फ्रेम्स, स्टिकेर्स आदि
  • Text : इसमें बहुत से प्रेडिफ़ेंड टेक्स्ट स्टाइल बने हैं , और आप चाहे तो अपने हिसाब से टेक्स्ट भी लिख सकते हैं
  • Audio : इसमें ऑडियो अटैचमेंट का भी ऑप्शन हैं
  • Video : इसमें विडिओ से रिलेटेड कार्य भी कर सकते हैं
  • Background : अपनी इमेज में बैकग्राउंड में कुछ लगाना हो तो आप लगा सकते हैं , बहुत से कलर और predefined डिज़ाइन हैं
  • Folder : इसमें आप फोल्डर बना कर इमेज को अलग अलग रख सकते हैं
  • Export : इसमें यदि आप ने कुछ बनाया हैं तो उसको JPG, PNG, GIF, PDF, MP4 आदि फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं
  • Cloud Space : Free 5GB Cloud Space

जाने Canva Pro के बारे में

  • Free for Try 30 Days : आपको 30 Days का Try करने के लिए Free में भी मिलता हैं
  • Resize : इसमें आप पहले से बने डॉक्यूमेंट को Resize कर सकते हैं
  • Open Lock : फ्री वर्शन में जितने भी ऑप्शन हैं उसमे कुछ ऑप्शन Lock रहते हैं वह Pro में Unlock हो जाते हैं
  • SVG : यदि आप इमेज को SVG (Sharp Vector Graphics) में बनाना चाहते हैं तो वह Pro में मिलता हैं
  • Cloud :Free 100GB of cloud storage

 

आप एक बार इस लिंक से इसके फ्री टूल को चला कर देखे, यदि आपको अच्छा लगे तो आप इसका प्रो वर्शन ले सकते हैं

https://www.canva.com/

 

 

Canva पर Design कैसे Create करे ?

  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे https://www.canva.com/
  • Sign up पर क्लिक करे
  • Gmail/Facebook जिससे भी लॉगिन करना हो सेलेक्ट करे
  • फिर Create Design पर क्लिक करे
  • और अपने कार्य अनुसार Type सेलेक्ट करे
  • या Custom साइज Enter करके डिज़ाइन बनाये

 

जाने Canva – Best Image Editing Tool के बारे में

Canva इमेज बनाने से सम्बंधित सभी ऑप्शन हैं , जो की एडिटिंग में उपयोग में आते हैं जैसे

  • Resize : आप किसी भी ऑब्जेक्ट को Resize कर सकते हैं ।
  • Move : आप ऑब्जेक्ट को फ्रंट तो बैक , बैक तो फ्रंट कर सकते हैं
  • Font Size Changes : Font साइज को आसानी से बदल सकते हैं
  • Text Effect : Text में Effect लगा सकते हैं, कलर बदल सकते हैं
  • Alignment : Text का Alignment कर सकते हैं ।
  • Rotation : आप किसी भी ऑब्जेक्ट को किसी भी एंगल में घुमा सकते हैं
  • Transparency : आप ऑब्जेक्ट की Opacity को भी सेट कर सकते हैं
  • Flip : ऑब्जेक्ट को फ्लिप करने का भी ऑप्शन हैं
  • Locking : यदि आप एक बार कुछ सेट कर दे तो उसको लॉक भी कर सकते हैं ताकि कोई बदलाव न हो

कुल मिलकर हम यह कह सकते हैं की इसमें इमेज से सम्बंधित सभी कार्य हो सकते हैं

Canva पर कार्य करने का अनुभव

मेने इस पर काम किया हैं मेरा पर्सनल अनुभव हैं की यह Best Image Editing Tool हैं इसमें बहुत आसानी से बहुत ही जल्दी आप कोई भी इमेज क्रिएट कर सकते हैं

यदि आपके इससे सम्बंधित कोई Query हो तो हमें जरूर कमेंट करे

यह आर्टिकल कैसा लगे जरूर बताये ?

View Comments (0)