Battery Backup Time Calculator

यदि कैलकुलेटर नहीं दिखाई दे रहा हो तो यहाँ पर क्लिक करे 

 

Battery Backup Time Calculator – इस Calculator  की सहायता से आप बैटरी कितने समय का बैकअप एक इन्वर्टर पर देगी वह पता लगा सकते हैं, इसके लिए बैटरी का फुल चार्ज होना जरुरी हैं ।

आप इस कैलकुलेटर की सहायता से 100Ah, 150Ah Inverter Battery Backup Time निकाल सकते हैं , यदि आपको Solar battery backup time calculator  चाहिए तो भी आप इसी कैलकुलेटर से कैलकुलेट कर सकते हैं

Battery backup calculation formula for ups battery also, जी है दोस्तों किसी भी प्रकार की बैटरी का बैकअप टाइम आप इस कालूलेटर से निकल सकते हैं । चाहे वह बैटरी Inverter, की हो या UPS की सभी में यह फार्मूला काम करेगा ।

Battery Backup Calculator का उपयोग कैसे करे ?

यदि आप 150Ah बैटरी बैकअप निकलना चाहते है तो आपको दो पॉइंट कैलकुलेटर को बताने होंगे 

  1. बैटरी से आप कितना लोड का उपयोग करोगे (Watt) में जितना भी लोड आप उस पर  दोगे सभी जो ऐड करके फाइनल लोड कैलकुलेटर में टाइप करे 
  2. बैटरी कितने वोल्ट की हैं अधिकतर बैटरी 12V या 24V की होती हैं , 

Battery Backup Calculation Formula

  • Battery Backup Hours = (AH * Volt * 70) / (Load * 100) या 
  • Battery Backup Hours = (AH * Volt ) / Load  जो भी रिजल्ट आये उसका  70 प्रतिशत
  • AH : बैटरी कितने AH की हैं वह यहाँ पर लिखेंगे ।
  • Volt : बैटरी 12V हैं या 24V वह यहाँ पर लिखेंगे ।
  • Load : अपने जितने भी Watt का लोड लिया हैं वह यहाँ पर लिखेंगे। 
  • 70 : ऐसा इसलिए किया हैं क्युकी जैसे जैसे हम बैटरी का उपयोग करते जाते हैं उसका डिस्चार्ज Rate बढ़ता जाता हैं , इसे हम ऐसे समझते हैं फुल चार्ज होने पर यदि हमने 50Watt का लोड दिया तो वह मान लेते हैं की 15 मिनट में 10 % डिस्चार्ज हुई तो अगले 15 मिनिट में वह 12% डिस्चार्ज होगी यानि जितनी डिस्चार्ज होगी उतनी कम चलेगी इसलिए एक Average निकाल कर 70% कम कर दिया जाता हैं ।

 

Battery Backup Time Improve इन्वर्टर बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये ?

यदि आप किसी भी बैटरी का बैकअप टाइम बढ़ाना चाहते हैं तो निम्न सावधानिया रखे

  • बैटरी का पानी (डिस्टिल वाटर) हमेशा चेक करते रहे
  • यदि आपको बैटरी उपयोग में नहीं आ रही हैं तो उसे चार्ज करके रखे
  • यदि आपके यहाँ पावर नहीं जा रहा हो तब भी माह में दो बार बैटरी का उपयोग कर उसे डिस्चार्ज कर दे और पुनः चार्ज करे ।
  • बैटरी फुल चार्ज होने के बाद उसे चार्ज ना करे।
  • बैटरी के कनेक्शन पॉइंट कभी ढीले न हो , उसे साफ करके हमेश टाइट कनेक्ट करे, इनमे Acid लग जाता हैं जिससे यह ढीले हो जाते हैं,  समय समय पर अच्छे से साफ़ करके टाइट करदे ।
  • बैटरी पर एक जैसा लोड रखे यदि हम बार बार लोड को कम – ज्यादा करते हैं तो जल्दी डिस्चार्ज हो जाती हैं
  • यदि चार्जिंग के समय बैटरी ज्यादा गर्म हो रही हो तो उस समय चार्जिंग बंद कर दे .
  • इन्वर्टर को ऐसे स्थान पर रखे जहा से इन्वर्टर की गर्म हवा बहार निकल सके और नयी ठंडी हवा मिल सके । इससे इन्वर्टर जल्दी गर्म नहीं होगा।
  • कम Watt के उपकरण का उपयोग करे जिससे backup का टाइम ज्यादा मिले ।

हमारे अन्य आर्टिकल


UPS Backup Calculator

  • इस कैलकुलेटर का उपयोग आप UPS Backup Calculator के लिए भी कर सकते हैं, परन्तु ध्यान रखे कंप्यूटर UPS इस तरह से Design किये जाते हैं की उन्हें कुछ ही मिनट चलना हैं यानि की पावर जाने के बाद वह 15 मिनट से 45 मिनट तक चलते हैं यदि आप उससे ज्यादा देर तक चलेंगे तो उनके अंदर के Circuit में प्रॉब्लम आ सकती हैं , इसलिए यदि आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो एक बार किसी Electrician से जानकारी जरूर ले  

Solar Battery Backup Calculation

  • आप इस कैलकुलेटर से solar battery backup calculation भी कर सकते हैं , क्युकी सभी तरह की बैटरी में डिस्चार्ज टाइम  लगभग एक जैसा ही रहता हैं ।

बैटरी से सम्बंधित अन्य जानकारी

  • कार की बैटरी घर के इन्वर्ट के काम नहीं आती हैं क्युकी यह बैटरी इस प्रकार से डिज़ाइन होती हैं की कार को स्टार्ट कर सके, फिर इससे कोई ज्यादा काम नहीं होता, फिर यह चार्ज होने लग जाती हैं, लेकिन घरो में उपयोग वाली बैटरी को बैकअप टाइम ज्यादा होता हैं और लोड भी एक जैसा रहता हैं इसलिए यह बैटरी घर के इन्वर्ट में ठीक तरीके से काम नहीं आती ।
  • यदि आप इन्वर्ट लेने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार सोलर इन्वर्ट को भी अपने दिमाग में रखे, यह थोड़ा सा महंगा जरूर हैं लेकिन यदि आगे आपको बिजली एक खर्चो को काम करना और बिजली बचाना हो तो आपके काम का हैं ।
  • बैटरी बैकअप से मतलब की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर कितने समय में डिस्चार्ज हो जाएगी होता हैं  बैटरी के डिस्चार्ज टाइम को निकलने के लिए ही यह कैलकुलेटर बनाया गया है ।

 

यह आर्टिकल आपको “150Ah battery backup time calculator”  “समय”, “battery backup कैलकुलेटर आदि 

दोस्तों यह आर्टिकल और कैलकुलेटर आपको कैसा लगा जरूर बताये, क्या सच में इस कैलकुलेटर ने आपकी मदद की ? 

धन्यवाद्  


Cover Queries by this Article

 150ah battery backup time 150ah battery backup time calculator 12 वी 150ah बैटरी बैकअप समय battery backup calculator ups backup calculator ups battery backup calculator inverter battery ka backup kaise badhaye inverter battery backup calculator battery backup time calculator inverter backup time calculator solar battery backup calculation ups battery calculator ups backup time calculator how to calculate inverter battery backup time ups battery backup calculation battery backup time calculation table how to calculate battery backup battery time calculator battery backup calculator online inverter ki battery ka backup kaise badhaye 150ah बैटरी बैकअप समय inverter battery backup calculation battery calculator for ups battery backup calculation online inverter battery calculator online backup battery calculator calculate battery backup calculation of battery backup inverter backup calculation ups backup time ups battery backup time 100ah inverter battery backup time battery backup kaise nikale backup time calculator inverter backup time 150ah inverter battery backup time inverter backup calculator calculate inverter backup

 

 

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *