X

छुटकारा पाए छत की टंकी का पानी बहने पर मोटर बंद करने से

समस्या 

  • जब भी हमारे यहाँ  नल या Borewell का पानी मोटर के द्वारा जब Overhead Tank (Roof Tank) पर चड़ाया जाता हैं तो Tank के Full होने के बाद पानी ढुलने लगता हैं,  पानी के इस  व्यर्थ बहाव को कैसे रोक सकते है ?
  • बहुत सी बार टंकी पूरी खाली हो जाती हैं पूरी खाली होने के बाद जब हम उसे भरते हैं तो Pipe Line मे Air रह जाती हैं, तब Pipe Line की Air निकलने मे बहुत समस्या आती हैं । 

समाधान 

  • जी हा!  हम इस व्यर्थ बहाव को बहुत ही आसानी से एक Electronic Circuit लगा कर रोक सकते हैं । बाजार मे बहुत से तरह के Water Controller Circuit मिलते हैं जिन्हे आप Online / Offline खरीद सकते हैं, आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की आप अपनी सुविधा अनुसार कौन सा Product खरीदे ।

सबसे पहले आपको देखना होगा की आप इनमे से कौन कौन सी सुविधा चाहते हैं ?

  • IND-HIGH : आप केवल Overhead Tank Water Full होने पर Indicator देखना हैं ?
  • IND-LOW : आप केवल Overhead Tank Water के खाली होने पर Indicator देखना हैं ?
  • BELL FULL : जब Tank Full हो जाए तब कोई Bell बजने लगे ऐसा करना हैं ?
  • BELL EMPTY : जब Tank खाली हो तो Bell बजने लगे ।
  • AUTO-OFF :  Tank Full हो तब जिस भी Motor की सहायता से आप पानी चड़ा रहे हैं उसे Automatic बंद करना हैं ?
  • AUTO-ON-OFF : या आप चाहते है की जैसे ही Roof tank फूल हो अपने आप ही नीचे वाले Tank से Motor On हो कर Roof Tank को full कर दे ओर जैसे ही Roof Tank Full हो या नीचे वाला Tank खाली हो Motor Automatic Band हो जाए ?

आप उपरोक्त मे से जैसी सुविधा चाहते हैं उसके अनुसार आपको Water Level / Controller  Switch खरीदना होगा ।

क्या यह AI पर कार्य करता हैं ?

AI का पूरा नाम हैं Artificial Intelligence, AI को यदि हम बहुत सरल शब्दों मे समझे तो यह एक प्रकार का ऐसा Device हैं जो की मनुष्य के कार्यों को आसान करता हैं, आज हम इस Article के माध्यम से समझेंगे की किस तरह हम पानी की बचत AI का उपयोग कर बहुत की कम राशि खर्च कर कर सकते हैं ।

Water Level Control कैसे कार्य करता हैं ?

हम जहा पर भी यह Controller लगाते हैं वहाँ से कुछ Wire हमे हमारे Overhead Tank तक ले जाने होते हैं यह Electronic Circuit होते हैं जो की बहुत ही कम Volt पर कार्य करते हैं यदि इनके Wire पानी मे डूब भी जाए तो किसी भी प्रकार के Current का कोई खतरा नहीं होता हैं । हमने जो भी wire टंकी मे लगाए हैं जब वह पानी के Resistance के कारण Connect होते हैं तो इन Circuit को Signal जाते हैं और उन सिग्नल के अनुसार Circuit जिस प्रकार के कार्य के लिए बनाया हैं उस प्रकार से कार्य करने लगता हैं ।


Product Description

Imagine Technologies Fully Automatic Water Level Controller and Indicator with Float Sensor (IT80WLC).

इस Product मे टंकी मे पानी समाप्त होते ही Motor On हो जाएगी ओर Tank Full होते ही Motor बंद हो जाएगी, Float Type Sensor हैं आप आसानी से Installation कर सकते है ।

IND-HIGH Yes
IND-LOW Yes
BELL FULL No
BELL EMPTY No
AUTO-OFF Yes
AUTO-ON-OFF Yes
Sensor 2
No of Tank 1

WaterBoy 5-Levels Water Level Indicator and Tank Full Alarm 6 Brass Sensors Included Free

इस Product मे 5 Level हैं यानि की आप Indicator के द्वारा देख सकते हैं की टंकी कितनी भरी हैं 20%, 40%, 60%, 80%, 100% । साथ मे Tank Full होने पर Alarm भी बजेगा ।

IND-HIGH Yes
IND-LOW Yes
BELL FULL Yes
BELL EMPTY No
AUTO-OFF No
AUTO-ON-OFF No
Sensor 6
No of Tank 1

IoTfiers Water Level Indicator with Musical ABS Alarm on Tank Full (5 SS Sensors Included) – Small

इस Product मे 4 लेवल Indicator हैं, 25%, 50%, 75%, 100% । साथ मे जैसे ही Tank Full होगा इसमे से इस प्रकार से साउन्ड सुनाई देना “पानी की टंकी भर गई हैं”

IND-HIGH Yes
IND-LOW Yes
BELL FULL Yes
BELL EMPTY No
AUTO-OFF No
AUTO-ON-OFF No
Sensor 6
No of Tank 1


Microtail Plastic 2X Fully Automatic Water Level Controller with Dry Run Protection

यदि आपके यहाँ पर दो Tank हैं एक नीचे और एक छत पर तब यह Product आपके लिए बहुत ही काम का हैं, इस Product मे आपको नीचे और छत के Tank दोनों मे ही Sensor लगाए जाते हैं जब भी छत पर रखी टंकी खाली होगी वैसे ही नीचे वाली टंकी से मोटर पानी चड़ाने लगेगी यदि Overhead Tank full हुआ तो Motor बंद हो जाएगी या उससे पहले यदि नीचे वाले Tank मे पानी समाप्त होगा तो भी Motor बंद हो जाएगी ।

IND-HIGH Yes
IND-LOW Yes
BELL FULL No
BELL EMPTY No
AUTO-OFF Yes
AUTO-ON-OFF Yes
Sensor 6
No of Tank 2

कंप्यूटर सीखे


Other Related Products

यदि आप केवल अलार्म ही सुनना चाहते हैं तो नीचे वाला Combo Pack ले सकते हैं और यदि आप चाहते हैं Wireless यानि की अपको इतनी ज्यादा Wiring नहीं करना हो तो आप दूसरा वाला Product ले सकते हैं ।

Battery Backup Calculator


यदि आप Electric Connection के बारे मे जानते है तो आप अपने Motor के Starter मे निम्न Product के Connection कर खुद भी Auto Cut Off System बना सकते हैं ।

इसमे दिए गए सभी प्रोडक्ट Internet से Search कर उनकी Rating ओर Customer View के अनुसार दिए गए हैं, Product से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं

 

View Comments (0)