AirTag : कीमती वस्तुओ को रखे सुरक्षित

जैसा की हम सब जानते हैं Apple जो भी Launch करता हैं उसकी सुंदरता एक अलग ही पहचान बनाती हैं और Quality भी बहुत ही शानदार होती हैं, हाल ही में Apple ने Launch किया हैं AirTag.

AirTag क्या हैं ?

Air Tag एक छोटा सा चाबी के छल्ले जैसा सुन्दर सा एक उपकरण हैं जो आपके आई फ़ोन से कनेक्ट रहता हैं,  और जैसे ही वह आपसे दूर होगा या आप खोजना चाहेंगे तो आसानी से खोज पाएंगे

आप Air Tag को किसी भी कीमती वास्तु के साथ Attach कर सकते हैं जैसे सूटकेस, लैपटॉप बैग और अन्य कोई भी वस्तु जहा पर आप इसे लगा सके ।

AirTag को कैसे Search करे ?

  • Find My App ऑप्शन पर जा कर New Item Tab पर Built-in Speaker पर आप एक Sound Play कर सकते हैं
  • या Siri को कह सकते हैं की “मेरा Wallet ढूंढो” इतना करते हैं Air Tag पर Speaker बजने लगेगा ।

Phone कैसे बताएगा की AirTag कहाँ हैं ?

  • यदि आपका Air Tag पास में हैं तो आपको अपने आई फ़ोन पर Arrow के माँध्यम से बताएगा की Tag कहा पर हैं और किस दिशा में आपसे कितनी दुरी है ।
  • यह एक Bluetooth Signal भेजता है जो की पूरी तरह से Secure होता हैं ICloud के माध्यम से आपके डिवाइस को सर्च करने में आसानी हो जाती है ।

AirTag की Battery कितनी चलती हैं ?

  • इसकी बैटरी की लाइफ भी अच्छी हैं और डाटा आपका सुरक्षित हैं ।
  • AirTag की Battery Life एक वर्ष से भी अधिक हैं , और आप इसे आसानी से बदल सकते हैं बैटरी Low होने पर आपको Notification आते हैं ।

AirTag Safe और Secure हैं

  • Air Tag को बहुत बेहतर तरीके से बनाया गया हैं कोई भी डाटा इसमें में संगृहीत नहीं होता, और इसका सर्चिंग का माध्यम भी किसी डिवाइस को मालूम नहीं होता हैं , बहुत ही Secure हैं।
  • इस तरीके से बनाया हैं की जब यह अपने मालिक से दूर होता हैं तभी Signal देता हैं यदि यह आपके साथ ही ट्रेवल करता हैं तो किसी भी प्रकार का Alert साउंड नहीं देता ।




AirTag Connecting

  • यह बहुत ही सुन्दर और सरल हैं आप इसे आसानी से अपने iPhone और iPad से Connect कर सकते हैं और चाहे तो Apple Watch पर इसके Notification ले सकते हैं ।

AirTag is Water Proof

  • इस Tag को Water Proof बनाया गया हैं यदि किसी कारण से यह पानी में डूब भी जाता हैं तो कार्य करता ही रहता हैं ।

AirTag Available in Colour Variant

  • AirTag अलग अलग रंगो में उपलब्ध हैं ।

Image Source :Apple.com

Summary

  • सिक्योरिटी के हिसाब से बहुत की बढ़िया डिवाइस हैं Official वेबसाइट पर आर्डर बुकिंग 23-04-2021 से शुरू होगी और 30-04-2021 के बाद से डिलीवरी शुरू होगी
  • अधिक जानकारी के लिए आप एप्पल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं
  • https://www.apple.com/

 

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद्

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *