X

About

मेरा नाम संदीप निगम हैं ।

में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हु ।

मेरे द्वारा डेस्कटॉप, वेब (PHP), एंड्राइड (Link App) के बहुत सी बिज़नेस एप्लीकेशन बनाई हैं जो अभी वर्किंग में हैं।

मेने MCA किया हैं, उसके पहले मेने PGDCA, B.Com., Doeacc O Level आदि भी किया हैं, B.Com. होने के से मुझे बिज़नेस एप्लीकेशन बनाने में बहुत मदद  मिलती हैं ।

मुझे डेटाबेस की जानकारी है और साथ में मेने बहुत सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर कार्य कर रखा हैं , और साथ में मुझे इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स की भी जानकारी हैं, मेने Ardiuno  पर खुद का प्रोजेक्ट भी बनाया हैं और जो अभी वर्किंग में हैं ।

मुझे लिखना बहुत अच्छा लगता हैं और जो मुझे आता हैं वह मुझे दुसरो को बताना भी बहुत अच्छा लगता हैं, मैंने कुछ पुराण भी पड़ी हैं इसलिए मुझे धार्मिक पुस्तकों के बारे में भी जानकारी हैं ,अपनी सभी हॉबी को देखते हुए चार ब्लॉग बनाये हैं आइये मैं आपको चारो ब्लॉग के बारे में बताता हु  ।

1. पहला ब्लॉग (https://selfimagination.in) यही हैं जिसमे मेने जो वस्तुए या हेल्प हमें डेली लाइफ में लगती हैं उनके बारे में पोस्ट लिखी हैं जैसे बिजली से सम्बंधित, गैल गैस से सम्बंधित, स्मार्ट होम डिवाइस से सम्बंधित, प्रेरणादायक कहानिया और धार्मिक कहानिया आदि इस ब्लॉग में हैं ।

2. दूसरा ब्लॉग कायस्थ हब (https://selfimagination.in/kayasthahub/) हैं जिसमे मेने कायस्थ समाज की अधिकतर जानकारी कलेक्ट की हैं , और उन्हें एक एप्प के माध्यम से कनेक्ट करके एक दूसरे से लिंक किया हैं । इस ब्लॉग में समाज से समाज व्यापर को प्रोत्साहन देना हैं ।

3. तीसरा ब्लॉग डेवलपर टिप्स (https://selfimagination.in/tips/) हैं, इसमें मेने PHP, JavaScript, JQuery, Android, Arduino के शार्ट कोड बताये हैं जो हमें प्रोग्रामिंग करते समय हेल्प करते हैं इन्हे में रेगुलर बेसिस पर अपडेट करता रहता हु । साथ में एक PHP Form Builder भी बनाया हैं , जिससे आप बिना कोडिंग के एक PHP फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं ।    

4. चौथा ब्लॉग एजुकेशन हैं जिसका नाम कंप्यूटर सीखे हैं , यह भी हिंदी में हैं और स्टेप बाय स्टेप एक एक वस्तु के बारे में समझाया हैं , साथ में SQL लर्निंग का ब्लॉग भी हैं । कुछ ब्लॉग और भी हैं जिनकी लिंक होम पेज पर दी हैं ।