DigiLocker जरूरी डॉक्यूमेंट साथ रखने की जरुरत नहीं

DigiLocker क्या हैं?

DigiLocker सरल शब्दों में यह एक मोबाइल एप्प हैं जिसमे हम हमारे जरुरी डॉक्यूमेंट Digitally रख सकते हैं

डिजीलॉकर डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (DIC) के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है। डिजीलॉकर का उद्देश्य नागरिकों के डिजिटल दस्तावेज़ वॉलेट के लिए प्रामाणिक डिजिटल दस्तावेज़ों तक पहुँच प्रदान करके नागरिक के ‘डिजिटल सशक्तिकरण’ के लिए है। डिजीलॉकर प्रणाली में जारी किए गए दस्तावेजों को सूचना प्रौद्योगिकी के नियम 9 ए के अनुसार मूल भौतिक दस्तावेजों के बराबर माना जाता है। नियम, 2016 8 फरवरी, 2017 को अधिसूचित जी.एस.आर. 711 (ई)।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की हमें अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट साथ रखने की जरुरत नहीं होती हैं,

 

DigiLocker कैसे काम करती हैं ?

यह एक सुरक्षित एप्प हैं आपको अपने डॉक्यूमेंट इसमें लिंक करना होते हैं, लिंक करते समय OTP के द्वारा डॉक्यूमेंट को चेक कर लिया जाता हैं, Name or DOB के आधार पर जो भी जानकारी सरकार की अन्य वेबसाइट जैसे आधार, पेन कार्ड, ट्रासंपोर्ट के पास होती हैं उनके हिसाब से डॉक्यूमेंट को verify कर दिया जाता हैं

वेरिफाइड डॉक्यूमेंट आप किसी भी सरकारी जगह पर दिखाए जा सकते हैं

DigiLocker कहां- कहां पर हम इसका उपयोग कर सकते हैं?

वैसे तो सभी सरकारी जगह पर हम इसका उपयोग कर सकते हैं, जिन स्थानों पर सबसे ज्यादा उपयोग होता हैं वह निम्न हैं

  • ट्रैफिक पुलिस – आप अपने कार या बाइक के सम्बंधित डॉक्यूमेंट जैसे Licence, Registration Card, Vehicle Insurance आदि इसमें अपलोड कर सकते हैं ताकि आप ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मांगे जाने पर दिखा सके .
  • ट्रैन टिकट चेकर – जब आप ट्रैन में यात्रा कर रहे हो तब भी आप टिकट चेकर के मांगे जाने पर डिजिलॉकर Verified डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं
  • ऑनलाइन – जब भी कोई ऑनलाइन प्रोफाइल बनाते हैं Share Market या अन्य में भी आप डायरेक्ट डिजिलॉकर से लिंक कर सकते हैं

DigiLocker से क्या फायदे हैं ?

इसमें अपलोड करने से आपके सभी डॉक्यूमेंट एक ही जगह आ जाते हैं कभी भी जरुरत हो तो आसानी से उन्हें देख सकते हैं, साथ में डॉक्यूमेंट रखने की जरुरत नहीं होती।

यदि कोई डॉक्यूमेंट किसी को देना हो तो आप इससे डॉक्यूमेंट शेयर भी कर सकते हैं

ओरिजनल डॉक्यूमेंट को बहुत ध्यान से रखना होता हैं, इस एप्प के आने से आपको अपने डॉक्यूमेंट साथ में रखने की जरूत नहीं हैं ।

DigiLocker सुरक्षित हैं या नहीं ?

आपने डॉक्यूमेंट पूरी तरह सुरक्षित हैं इसलिए किसी भी प्रकार से डरने की जरुरत नहीं, इसमें पासवर्ड भी सेट हो जाता है ताकि आप के अलावा कोई और उपयोग या देख न सके, इसका उपयोग उन्ही जगह पर हैं जहा पर डॉक्यूमेंट दिखाए जाते थे इसलिए किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान का कोई डर नहीं हैं । यह पूरी तरह सुरक्षित हैं ।

2017 से लेकर 2020 तक लगभग सभी डिपार्टमेंट ने इसे Accept करने की परमिशन दे दी हैं यहाँ निचे एक लिंक शेयर की हैं इसमें सभी डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन डिजिलॉकर की वेबसाइट पर दी गई हैं, आप देख सकते हैं ।

https://digilocker.gov.in/resource/departmental_circulars.html

उपरोक्त लिंक में जिन – जिन डिपार्टमेंट ने स्वकृति दी हैं उनकी लिस्ट हैं, उसमे से हमने रेलवे द्वारा दी गई नोटिफिकेशन की कॉपी का एक हिस्सा दिखाया हैं, हर Department के नोटिफिकेशन को लगाने के बजाये आपको लिंक दी हैं ताकि आप उससे देख सके ।

DigiLocker (Android) को इनस्टॉल कैसे करे?

आप प्ले स्टोर में जाये और सर्च करे DigiLocker और आपको इस तरह की इमेज दिखाई देगी आप चेक करके इनस्टॉल कर सकते हैं ,

 

दूसरा में निचे लिंक दे रहा हु उससे भी आप डायरेक्ट प्लेस्टोरे से कर सकते हैं (vese पहले वाला तरीका सही हैं )

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android

DigiLocker (IOS) को इनस्टॉल कैसे करे?

पहला तरीका तो आप App Store में जाये और DigiLocker सर्च करे आपको इस तरह की एक इमेज दिखाई देगी उसके बाद आप उसे इनस्टॉल करे

दूसरा तरीका आप इस लिंक से भी सीधे App Store पर जा सकते हैं (पहले वाला तरीका ज्यादा बढ़िया हैं )

https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078

एप्प इनस्टॉल होने के बाद आपको अपना आधार नंबर मेंशन करना होगा ( ध्यान रहे की आधार नंबर एंटर करने के बाद एक OTP आएगा, OTP एंटर करने के बाद आपको Issued Document में आपका आधार दिखाई देने लगेगा, यदि आधार दिखाई न दे तो आप उसे ऐड कर सकते हैं ।

 

DigiLocker में डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करे ?

इसमें दो तरह से डॉक्यूमेंट अपलोड होते हैं

  • डॉक्यूमेंट का नंबर दे कर – ( इससे डाटा गवर्नमेंट की वेबसाइट से आता हैं जो Verified रहता हैं और आप उसे दिखाने के लिए उपयोग में ले सकते हैं
  • आप खुद स्कैन करके – अपलोड कर सकते हैं (यह डॉक्यूमेंट सिर्फ आपके देखने के योग्य हैं इसे किसी भी सरकारी जगह पर Valid नहीं माना जाता हैं .

अपलोड करने की स्टेप्स

  • सबसे पहले आप जो डॉक्यूमेंट ऐड करना चाहते हैं उसका डिपार्टमेंट सेलेक्ट करे (जैसे आधार, ट्रांसपोर्ट, इनकम टैक्स आदि )
  • उसके बाद यदि उस डिपार्टमेंट में एक से ज्यादा सर्विसेज होगी तो उनमे से सेलेक्ट करे (जैसे मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्रांसपोर्ट के पास व्हीकल रजिस्ट्रेशन का और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों का कार्य है )
  • आप अपने जो भी ऑप्शन सेलेक्ट किया हैं उससे सम्बंधित कुछ जानकारी वह आपसे पूछेगा
    • AADHAR – आपका आधार नंबर (उस पर OTP सेंड किया जाएगा )
    • PAN – पैन और आपका नाम
    • Vehicle Registration – रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर
    • Driving License – ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (ध्यान रखे जो – लगे हैं वह भी लगाए )
    • Vehicle Insurance – रजिस्ट्रेशन नंबर आपका नाम , चेसिस नंबर

आप इनके अलावा 10,12 की मार्कशीट, अब तो LIC पालिसी भी ऐड कर सकते हैं

ऐड होने की प्रोसेस में थोड़ा समय लगता हैं यदि नाम की स्पेलिंग में कोई भी चेंज रहता हैं तो डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं हो पाते हैं ।

DigiLocker का ऑनलाइन एप्प्लिकशन में भी उपयोग

बहुत इसे ऑनलाइन एप्प जिसमे डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करना होते थे उन्होंने भी वहा पर डिजिलॉकर का ऑप्शन दे रखा हैं आप डायरेक्ट यहाँ से डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर सकते हैं ।

हम हर जगह डॉक्यूमेंट ले कर नहीं चल जा सकते, कभी भी किसी भी डॉक्यूमेंट की जरुरत लग जाती हैं , इसलिए यह डॉक्यूमेंट को रखने का बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका हैं ।


DigiLocker के बारे में दुसरो को भी बताये

अभी तक बहुत से लोगो ने इसे इनस्टॉल कर लिया हैं और उपयोग में ला रहे हैं लेकिन सुचना के आभाव में अभी बहुत से व्यक्तियों को इसकी जानकारी नहीं हैं, आप भी अपने परिचित जो इस एप्प के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें यह लिंक शेयर करे और डिजिटल भारत अभियान का हिस्सा बनिए

और अधिक जानकारी के लिए आप डिजिलॉकर की वेबसाइट देख सकते हैं ।

https://digilocker.gov.in/

आपको यह जानकारी कैसे लगी हमें जरूर कमेंट करे, धन्यवाद्

 

FAQ

Q. How to open documents already saved in digilocker?

  • डिजिलॉकर एप्प ओपन करे, पासवर्ड दे
  • निचे बिच में एक ऑप्शन हैं (Issued Document) उस पर क्लिक करे
  • यहाँ पर आपको वह सभी डॉक्यूमेंट दिखाई देंगे जो अपने ऐड किये हैं .

Q. क्या डिजिलॉकर में मोबाइल नंबर change हो सकता है?

जी हां हो सकता हैं , आप जो भी नंबर अपडेट करेंगे उस नंबर पर वह OTP सेंड करेगा OTP सही होने पर नंबर अपडेट हो जाएगा

Q. Digilocker me registration kaise kare?

  • एप्प डाउनलोड करे
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर करे उस पर OTP सेंड किया जाएगा
  • OTP एंटर करे
  • उसके बाद आप एक एक करके जो जो भी डॉक्यूमेंट आपको ऐड करना हैं ऐड करे

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *