क्या आप चाहते हैं स्कूल पाठ्य सामग्री में सुधार ?
|स्कूल पाठ्य सामग्री में इतिहास के सुधार हेतु
यदि आपके पास School की Textbooks के विषय इतिहास में किसी भी प्रकार के सुधार का सुझाव हो तो आप हिंदी या इंग्लिश में लिख कर एक बदलाव के उचित कारण के साथ निम्लिखित ID पर मेल करे ।
यदि आप School History Textbooks में कोई भी बदलाव चाहते हैं तो यह एक मौका हैं, समय निकाल कर अपने बच्चो की सभी Books Read करे और उन्हें जहा पर भी इतिहास से सम्बंधित कुछ भी गलत लगे तो उसे एक उचित कारण के साथ जो सही करना हैं वह या जो नया जुड़वाना चाहते हैं उसे लिख कर जरूर भेजे, ऐसे मौके बार-बार नहीं आते ।
यदि आप अपने और आगे भविष्य में पढने वाले बच्चो के लिए कुछ करना चाहते हैं तो जरूर समय निकाले और पुरे भारत के बच्चो की नीव को मजबूत करने में अपना सहयोग दे।
संसदीय स्थाई समिति द्वारा सूधार के लिए सुझाव
संसद में एक स्थाई समिति द्वारा स्कूल इतिहास की पाठ्यसामग्री और Text Book के डिजाइन में सुधार हेतु सभी भारत वासियो से सुझाव माँगा हैं ,
यदि आप भी स्कूल की Textbooks में से इतिहास विषय में कही पर गलती का सुधार या अपने सुझाव देना चाहते हैं तो निम्नलिखित ई-मेल पर डिटेल में लिख कर दे सकते हैं ।
इतिहास सूधार के Focus Point
आपके सुझाव और सुधार इन 3 पॉइंट के अंतर्गत होने चाहिए
- हमारे राष्ट्रीय नायको के बारे में कोई गलत जानकारी छपी हो या कोई गैर ऐतिहासिक बाते लिखी हो ।
- भारतीय इतिहास काल की सभी अवधियों के लिए समान या समानुपातिक संदर्भ सुनिश्चित करना |
- महान ऐतिहासिक महिला नायकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, गार्गी सहित मैत्रेयी, या झांसी की रानी, रानी चन्नम्मा, चांद बीबी जैसे शासक, ज़लकारी बाई आदि के बारे में ।
हिंदी में अनुवाद किया गया हैं English के लिए आप यह स्क्रीनशॉट देख सकते है साथ में राज्य सभा की वेबसाइट की लिंक भी दी हैं ।
सुधार के लिए सुझाव कौन दे सकता हैं ?
कोई भी Student, Teacher, और यदि आप किसी Subject में Expert हैं तो आप अपने सुझाव दे सकते हैं ।
Reforms in the Content and Design of School Text Books
उपरोक्त Image को निम्न लिंक से लिया गया हैं
https://rajyasabha.nic.in/rsnew/CAR.pdf
Last Date Extend
पहले सुझाव भेजने की अंतिम दिनांक 30-06-2021 थी, अब इसे बड़ा कर 15-07-2021 कर दी गई हैं । जानकारी Twitter के माध्यम से दी गई है यहाँ पर Twitter का लिंक भी और स्क्रीन शॉट भी सलग्न किया हैं ।
आपके द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करने के बाद स्थाई समिति को जो सही लगेगा उसके अनुसार आगे बदलाव होंगे ।
समय निकाले और जरूर सुझाव दे ।
धन्यवाद